साल के अंत में होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में धारा 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दे भाजपा के प्रमुख अस्त्र होंगे

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अखंडता भाजपा के लिए आगामी चुनावों में होगा बड़ा मुद्दा



नई दिल्ली। वर्ष के अंत में तीन राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अखंडता को एक बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। जिसको  आधार बनाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के जींद शहर में विगत शुक्रवार को आयोजित एक जनसभा में औपचारिक घोषणा की।


अमित शाह ने विशेष तौर पर धारा 370 को समाप्त किए जाने का जिक्र किया जो पिछले 70 साल में नहीं हो सकी थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 75 दिन के अंदर ही इस कार्य को पूरा कर दिया।


ध्यातव्य है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह पहला मौका नहीं है कि बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को चुनावी मुद्दा बनाया हो वर्ष 2019 के आम चुनाव में भी पार्टी ने ऐसे ही मुद्दे जनता के समक्ष रखे थे जिसमें बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर चुनावी अभियान चलाया गया था।


धारा 370 और 35ए को समाप्त किए जाने के साथ साथ तीन तलाक का मुद्दा भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। इसलिए यह स्वाभाविक है कि पार्टी इन मुद्दों पर आने वाले चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने का पूरा प्रयास करेगी। जबकि कांग्रेस को इन मुद्दों पर असहयोग का रुख अपनाने के लिए जनता के समक्ष स्पष्टीकरण देना होगा। हालांकि कांग्रेस इन मामलों मेें सदन मेें लिए गए अपने स्टैंड पर कायम रहना चाहेगी।  हालांकि बहुत कुछ कांग्रेस की नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के रुख पर निर्भर करेगा।