नए यातायात नियमों के बाद गडकरी द्वारा निम्न मध्यम वर्ग को एक और झटके की तैयारी
नई दिल्ली।इंडियन मैन्युफैक्चरिंग शो 2020 के अनावरण समारोह (कर्टन रेज़र) में बोलते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके द्वारा पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए कैबिनेट नोट पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। अब कैबिनेट की स्वीकृति के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी और 15 वर्ष से पुराने सभी वाहन चाहे वह बस हो, ट्रक हो, चोपहिया, तीन पहिया या दो पहिया वाहन हो सभी को स्क्रेप(कबाड़) में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिसका सीधा सा अर्थ है कि पुराने वाहन सड़कों पर नहीं चल सकेंगे तथा जिन लोगों को वाहन रखना है वह नए वाहन अथवा 10 वर्ष से कम अवधि वाले वाहन ही सड़कों पर ला सकेंगे।
जाहिर है कि निम्न मध्यम वर्ग और गरीब तबका जो नए वाहन नहीं खरीद सकता है और पुराने वाहनों के लिए भी उसे बहुत सा जोड़-तोड़ करना पड़ता है। उसके लिए अब वाहन रखना एक सपना ही रह जाएगा। यह भी कहा जा सकता है कि सरकार के इस निर्णय के बाद निम्न वर्ग और गरीब तबके को साइकिल और बैलगाड़ी के दौर में आना पड़ सकता है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पुराने वाहनों को पुनर्चक्रित (रिसाइकल्ड) करने के बाद भारत ऑटोमोबाइल का एक बड़ा हब(अड्डा) बन सकेगा और वाहनों के दाम में भी काफी कमी आएगी क्योंकि पुराने वाहनों को पुनर्चक्रित करने पर नए वाहनों के लिए सस्ता स्टील व प्लास्टिक आदि सामान मिल सकेगा। इस तरह वाहनों के दामों में 20 से 30% की कमी आ सकती है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में सरकार ने एक दशक से अधिक पुराने वाहनों के बेड़े से 28 मिलियन वाहनों के आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया था। सरकार 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर या तो इंसेंटिव दे सकती है या फिर ऐसे पुराने वाहनों को रखने पर प्रभार लगा सकती है।
साथ ही पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बाद नए वाहन खरीदने के लिए भी छूट प्रदान कर सकती है।
एक तरफ वाहन निर्माताओं ने अपने पुराने डीजल वाहनों को समाप्त करने के लिए सरकार से छूट की मांग की है तो वहीं सरकार ने वाहन निर्माताओं से अपेक्षा की है कि वे नए वाहन खरीदने वालों को छूट प्रदान करें ताकि नए वाहनों की अधिक खपत हो सके।
पांचवा इंडियन मैन्युफैक्चरिंग शो 2020 बेंगलुरु में अगले वर्ष अक्टूबर माह में 12-14 तारीख में आयोजित किया जाना है जहां ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अपने उत्पादों को शो केस(प्रदर्शित) कर सकेगी। इस शो को को लघु उद्योग भारती तथा आई एम एस फाउंडेशन आयोजित कर रहे हैं।