पीओके से दिल्ली तक डोली धरती। पीओके में सड़कें फटी पाकिस्तान में भारी नुकसान

पीओके से दिल्ली तक डोली धरती। पीओके में सड़कें फटी पाकिस्तान में भारी नुकसान


 



  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई

  • पाकिस्तान में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 लोग घायल

  • पीओके में 5 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर


पीओके में आज शाम 4 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। इतनी तेज जलजले से पूरा उत्तर भारत भी कांप उठा। पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जो कि मीरपुर के करीब है। शुरुआती खबरों के मुताबिक पीओके और पाकिस्तान दोनों जगहों पर भूकंप से भारी तबाही मची है। बताया जा रहा कि भूकंप से पाकिस्तान में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 लोग घायल हैं। वहीं पीओके में 5 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। वहां सड़कें बीच से फट गई हैं। गाड़ियां पलट गईं।



उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मंगलवार (24 सितंबर, 2019) शाम करीब साढ़े चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंडियन मीट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार पाकिस्तान-भारत (जम्मू-कश्मीर) बॉर्डर वाले इलाके में शाम चार बजकर 31 मिनट पर 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे। एपीएफ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान में भूंकप से मरने वालों की संख्या देर शाम बढ़कर 19 हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग उस दौरान घायल हुए हैं।



कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किमी दूर रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है। वहां के बाद शाम को जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में ये झटके महसूस किए गए। हालांकि, अच्छी बात यह है कि फिलहाल कहीं से भी इन झटकों के चलते किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।




ये भूकंप के झटके दोपहर में पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किए गए थे, जिसमें वहां की राजधानी इस्लामाबाद के अलावा पेशावर, लाहौर और रावलपिंडी सरीखे इलाके भी शामिल हैं। 'डॉन न्यूज टीवी' के मुताबिक, ये झटके आठ से 10 सेकेंट तक महसूस किए गए थे, मगर अभी तक इनकी वजह से कोई चोटिल या प्रभावित हुआ हो? इस बारे में जानकारी नहीं है।




भूकंप के झटके महसूस करने के बाद फौरन बाद कुछ जगहों पर लोग अपने-अपने घरों से सुरक्षा ऐहतियात बरतते हुए बाहर निकल आए, जबकि कई लोगों ने इस दौरान पंखे हिलने और झटके महसूस होने से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए।