सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश के लिए जानें प्रवेश परीक्षा की तिथि

सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु जानें प्रवेश परीक्षा की तिथि



देहरादून। देश के सर्वश्रेष्ठ सैनिक स्कूलों में से एक मारे जाने वाली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया  प्रारंभ होने वाली है । ज्ञात हो कि इस स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाता है।


इस संबंध में प्रधानाध्यापक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल  नैनीताल, कर्नल (डाॅ0) स्मिता मिश्रा ने अवगत कराया है कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि कक्षा 6 की 65 सीटों एवं कक्षा 9 की 20 सीटों हेतु  प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 5 जनवरी 2020 को नौ सेन्टरों पर यथा अल्मोड़ा, देहरादून, घोड़ाखाल (नैनीताल), कोटद्वार, पिथौरागढ, रूड़की, श्रीनगर गढवाल, रूद्रपुर उधमसिंहनगर एवं हल्द्वानी में आयोजित की जायेगी। सीटों की संख्या घट-बढ सकती है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल सोसायटी की वेबसाइट sainikschooladmission.in      एवं  www.ssghorakhal.org     कर सकते है।