अल्मोड़ा में हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक लिए गए कई अहम फैसले
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित जीबी पर इंस्टीट्यूट घोसी कटारमल में आयोजित प्रदेश सरकार की कैबीनेट के मुख्य बिंदु----
1.अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना के नाम से नया विश्वविद्यालय बनेगा जिसमें आवासीय विश्व विद्यालय को भी मर्ज़ किया जायेगा। आज यह प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो चुका है।
2- जल नीति 2019 पर हुआ फैसला,जल समानता पर उपयोग
प्राकृतिक जल स्रोत को संरक्षित किया जाएगा, जल दोहन को जिम्मेदाारी तय होगी।भूगर्भीय जल दोहन पर भी तय होगी जिम्मेदारी|
3-आईटीआई में फीस 3900 रुपये होगी।
पहले 40 रुपये लगती थी अब परिवर्तन कर 3900रुपये कर दिया है,
मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जितनी फीस संस्थान से एकत्र होगी उतनी ही धनराशि सरकार अपनी ओर से मिलाकर कुल राशि को संस्थान के विकास में खर्च किया जाएगा|
4- टिहरी में खुलेगा आईटीबीपी का एडवेंचर सेंटर।
5- राजस्व अभिलेख नियमावली 2019 को मंजूरी दी गई।
6- मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करके
दुर्घटना में 30 दिन के अन्दर पुलिस को देनी ही होगी रिपोर्ट |
7- मिड डे मिल में स्कूली बच्चों को मिलेगा सप्ताह में एक दिन दुग्ध चूर्ण पाउडर|
8- पशुपालन विभाग के सेवा नियमावली में हुआ संसोधन किया गया|
9- राजभवन और विधानसभा कर्मचारियों के नियमावली में संशोधन को मंजूरी|
10- बैठक में आर एस टोलिया प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों की नियमावली को मंजूरी दी गई|
11- राज्य में अब कैबिनेट मंत्री खुद भरेंगे अपना इंकम टैक्स पहले सरकार जमा करती थी |
12- पशुपालन वैक्सीनेंटर की सेवानियमावली को मंजूरी दी गई|
13- दीन दयाल होम स्टे योजना का सरलीकरण किया जाएगा| मरम्मत के लिए भी मिलेगा लोन|
14– पीपीपी मोड़ नीति में हुआ संसोधन
50 करोड़ की योजना 4 चरणों मे होगी स्वीकृति
5 करोड़ के कामों में मंत्री मंडल की सहमति नही|
15- जंगलों से जानमाल की क्षतिपूर्ति बदली। अब आपदा फंड से लोगों को मिलेगा मुआवजा।
इस मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबीनेट मंत्री सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज,रेखा आर्या, डा. धन सिंह रावत,अरविंद पांडे, डा. हरक सिंह रावत, शासकीय प्रवत्ता मदन कौशिक,यशपाल आर्या के अलावा सीएस उत्पल कुमार सिंह,प्रमुख सचिव ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।