T20 और ओडीआई के बाद टेस्ट क्रिकेट के पहले मैच में हार के कगार पर वेस्टइंडीज

 T20 और ओडीआई के बाद टेस्ट क्रिकेट के पहले मैच में हार के कगार पर वेस्टइंडीज



एंटिगुआ। विश्व कप T20 में भारत में भारत T20 में भारत में भारत की विफलता के बाद भारत वेस्टइंडीज के साथ एंटीगुआ में चल रही क्रिकेट सीरीज में वेस्टइंडीज को t20 और ओडीआई ओडीआई सीरीज में हराने के बाद टेस्ट क्रिकेट में दो मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 297 तथा दूसरी पारी में 7 विकेट पर 343 रन घोषित के  विपरीत वेस्टइंडीज टीम ने अपनी पहली पारी में मात्र 222 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वह समाचार लिखे जाने तक 37रन बनाकर 7 विकेट खो चुकी है इस प्रकार वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत के कुल स्कोर भारत के कुल स्कोर से 381 रन पीछे है और उसे जीत के लिए 382 रन बनाने हैं जबकि उसकी मात्र 3 विकेट शेष हैं इन विकेट शेष हैं इन परिस्थितियों में भारत द्वारा पहला मैच जीता जाना निश्चित लग रहा है संभावनाएं व्यक्त करने वालों की ओर से भारत की जीत पर 99.5% का आकलन किया गया है जबकि वेस्टइंडीज की जीत के लिए सिर्फ दशमलव 5% का ही ही आकलन किया गया है।