उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 5 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
देहरादून। शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश के 5 जनपदों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है तथा प्रदेशवासियों से यात्रा के दौरान विशेषकर जलभराव वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भारी से भारी बारिश की आशंका है वहीं हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में भारी बारिश हो सकती है। विक्रम सिंह ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग को रेड अलर्ट जारी कर सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग द्वारा सभी जिलों में डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने एवं लोगों से पहाड़ी वाले इलाकों और नदी नालों के किनारे ने जाने की अपील की गई है।