आईसीएआई मुख्यालय पर सीए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, राजनीतिक समर्थन से परहेज
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से सीए बनने के परिक्षार्थियों ने संस्था की मूल्यांकन पद्वति के विरोध में सोमवार को ITO के पास मुख्यालय में ICAI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ये उम्मीदवार पेपर के मूल्यांकन में त्रुटि का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही ये लोग पेपर फिर से जांचने की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली के आईटीओ (ITO) के पास स्थित इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया के मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में वो छात्र शामिल हैं जिन्होंने इसी बार ICAI की परीक्षा दी है। अभ्यर्थी पेपर की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। छात्रों ने पेपर को दोबारा चेक कराने की मांग भी की है। छात्रों का कहना है कि पेपर चेक करने में भूल हुई है। उम्मीदवार पेपर दोबारा चेक कराने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस गड़बड़ी से बहुत सारे छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। कठिन परिश्रम से छात्र इसकी तैयारी करके ये परीक्षा पास करते हैं।
बता दें कि 8 फरवरी को सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 (CA Intermediate Exam 2018) का रिजल्ट निकाला था। फिर नवंबर 2018 में हुई परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के लिए ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में नोटिस भी जारी किया था। CA Intermediate Exam 2018 के जारी किए जाने वाले नतीजों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org के अलावा caresults.icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट डाला गया था। अभ्यर्थी सीए के लिए ली जाने वाली इन परीक्षाओं में जांच में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल अभी तक उन्होंने ये धरना प्रदर्शन वापस नहीं लिया है। इस प्रकार सीए अभ्यर्थियों का लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है।
सीए परिक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक घटनक्रम में कांग्रेसी नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट के माध्यम से परिक्षार्थियों को समर्थन का एलान किया जिसे प्रदर्शनकारी सीए अभ्यर्थियों ने अस्वीकार कर दिया। इस सम्बंध में वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रवीण शर्मा ने भी अभ्यर्थियों को आगाह किया कि वे अपने मूवमेंट को राजनीतिक हाथों में न जाने दें।
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
Across India 12 Lakh CA students are fighting for their right to have their exam papers re-evaluated by ICAI. Given the widespread reports of errors in the evaluation of answer sheets, this demand is justified & should be supported by all political parties
जिसके ज़वाब में राहुल गांधी को "don't poke your nose" जैसी सलाह भी दी गई।
उधर जोधपुर में भी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकांउटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जोधपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सीए स्टूडेंट्स ने आईसीएआई ब्रांच ऑफिस के बाहर घंटों नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना भी दिया।