डा0 नीरज खैरवाल को मिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान

डा0 नीरज खैरवाल को मिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान



रूद्रपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद को बालिकाओं को संरक्षण व सशक्त करने के लिये ''बेटी बचाओ-बेटी बढाओं'' योजना के अन्तर्गत विगत पांच वर्षो में लगातार सराहनीय कार्यो के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल को महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय मंत्री स्मृृति ईरानी द्वारा ''बेटी बचाओ-बेटी बढाओ अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत में केवल पांच जनपदोंं को दिया गया है जिनमें से एक उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जनपद ही है यह उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है।