डीएवीपी ने डेढ़ सौ से अधिक प्रकाशनों का विज्ञापन सूचिबद्धता से किया पत्ता साफ

डीएवीपी ने डेढ़ सौ से अधिक प्रकाशनों का विज्ञापन सूचीबद्धता से किया पत्ता साफ



 नई दिल्ली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन विज्ञापन वितरण एजेंसी ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्युनिकेशन जिसे पूर्व में डायरेक्टरेट ऑफ ऑडियोवीजुअल पब्लीसिटी या डीएवीपी कहा जाता था, ने 5 सितंबर को एक एडवाइजरी जारी करते हुए 152 समाचार पत्रों को अपने विज्ञापन पैनल से पृथक कर दिया है।  कहा जाता है कि ये प्रकाशन डीएवीपी की विज्ञापन नीति 2016 की क्लाज 13 का उल्लंघन कर रहे थे। यह भी कि संबंधित प्रकाशन जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक पी आई बी के अभिलेखों के अनुसार अनियमित रहे हैं।


 बताया जाता है कि विज्ञापन सूची से हटाए गए प्रकाशनों को दिनांक 31.12 .2021 तक के लिए विज्ञापन पात्रता सूची में रखा गया था अब ऐसी स्थिति में जब इन्हें विज्ञापन सूचीबद्धता से हटा दिया गया है तो इन्हें डीएवीपी द्वारा जारी किए गए विज्ञापन उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।


डीएवीपी द्वारा जारी की गई है सूचीबद्धता की सूची dava.nic.in पर देखी जा सकती है।