देहरादून के जहरीली शराब कांड में होगी मजिस्ट्रेटी जांच

देहरादून के जहरीली शराब कांड में होगी मजिस्ट्रेटी जांच



देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेशविला रोड, देहरादून में जहरीली शराब के सेवन से हुई जन हानि पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द मजिस्ट्रियल जॉच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी व आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून को चिकित्सालयों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
 बता दें कि  देहरादून के नेशविला रोड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से छ: व्यक्तियों की मौत होने की खबर दिनभर शहर में चर्चा का विषय बनी रही।


यहाँ एक प्रमुख बात यह थी कि घटनास्थल के पास ही विधायक का निवास भी है जिसको लेकर लोगों में यह चर्चा थी कि विधायक का हाथ भी इस घटना में हो सकता है अथवा उनका  संरक्षण भी संबंधित लोगों को प्राप्त हो सकता है या फिर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत हो सकती है कुल मिलाकर जो कुछ भी हुआ घटना बेहद दुखद है और ऐसे विषयों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। जैसा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है, घटना की न्यायिक जांच होगी और उस पर कठोर कार्यवाही होगी ऐसी आशा की जा रही है।