दून सहित उत्तराखंड के पाँच जिलो में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

दून सहित उत्तराखंड के पाँच जिलो में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी



देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में अन्य स्थानों में शनिवार को हुई भारी बारिश के उपरांत मौसम का अभी डर बना हुआ है।  मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के चार जिलों को जारी येलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है।


मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।


इसके साथ ही गढ़वाल मंडल में आने वाले जिले जिनमें पौड़ी गढ़वाल, चमोली, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल में आने वाले जिले बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि तेज बारिश के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही करना, नदी नालों के करीब जाना किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं है। इसका असर धीरे-धीरे तमाम जिलों में नज़र आने लगा है। नैनीताल जिले में शनिवार को बादल जमकर बरसे तो वहीं देहरादून में शनिवार दोपहर से ही देर शाम तक तेज बारिश हुई गड़गड़ाहट के साथ दिल दहला देने वाली बिजली की  चमक भी बनी रही। ऐसा ही हाल उधम सिंह नगर जिले का भी है।


 गौरतलब है कि अब तक हुई बारिश की वजह से उत्तराखंड में59 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और कई लोग लापता भी हुए हैं। जिनको ढूंढने में सरकारी मशीनरी अभी भी लगी हुई है।


बद्रीनाथ मार्ग जबरदस्त भूस्खलन की वजह से पिछले 90 घंटे से बंद किया गया है। यात्रियों के लिए पैदल आवाजाही तक पूरी तरह से बंद कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ उत्तरकाशी जहां कुदरत ने जमकर कोहराम मचाया था वहां हालात काबू में हैं। आम जिंदगी को फिर से वापस लाने के लिए काम जारी है। ऐसे में फिर मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी ने प्रदेश के लोगों मे डर पैदा कर दिया है।