जानें शिक्षक पात्रता परीक्षा की आयोजन तिथि और इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

जानें शिक्षक पात्रता परीक्षा की आयोजन तिथि और इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य



देहरादून । सरकारी स्कूल में टीचर बनना आज के समय में एक टेढ़ी खीर है हाल ही में एक संदर्भ में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा था कि आईएएस बनना टीचर बनने से बहुत आसान है। इससे ज्ञात होता है कि टीचर बनना वाकई एक कठिन साधना के समान है फिर भी यदि आप टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा आपके लिए सबसे ज्यादा मददगार होगी। आठ दिसंबर को होने जा रही इस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम से लेकर आपको प्रश्नपत्र हल करते समय कौन-सी गलतियां नहीं करनी हैं, इस पर ध्यान दिया जाना बेहद महत्वपूर्ण है।



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित होगी। इस परीक्षा को पास करके आप सेंट्रल स्कूल और नवोदय विद्यालयों सहि‍त अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं। CTET पास करने के लिए अभ्यर्थी को इस परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है। इससे कम अंक होने पर आप क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे। लेकिन बीते कुछ सालों में कट ऑफ बढ़ रहा है, जिससे ये परीक्षा कठिन होती जा रही है।
सीटेट का फॉर्म भरने की तिथि 18 सितंबर है। ये फॉर्म भरने से पहले उसके नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें। फिर उसके बाद ही आवेदन करें। फॉर्म भरते समय और भाषा व परीक्षा केंद्र का चुनाव देखकर करें।
CTET में पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए है, वहीं दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए होगा। इसकी तैयारी के लिए आप पूरा सिलेबस ऑनलाइन पढ़कर दोहरा लें। परीक्षा के अंतिमदिनों में शॉर्ट नोट्स से तैयारी करें।


इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को पेपर 1 या 2 में से एक के लिए 700 रुपये फीस देनी होगी। वहीं दोनों पेपर के लिए ये फीस 1200 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, डिफरेंटली एबल्ड के लिए एक पेपर की फीस 350 रुपये, और दोनों पेपर के लिए फीस 600 रुपये है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर को रात 11:59 तक है, इसके बाद आप 23 सितंबर को दोपहर 3:30 तक फीस जमा करा सकते हैं। यदि कोई ऑनलाइन करेक्शन कराना है तो 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक करा सकते हैं। CTET परीक्षा 8 दिसंबर को होगी, इसमें पहला पेपर सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा, वहीं दूसरा पेपर दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा।
शेड्यूल सिलेबस और सावधानियों के साथ सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सघन अध्ययन ही सफलता का मार्ग है।