लघु फिल्म 'इंडियन फुटबाल का रियल हीरो' ने दर्शकों की लूटी वाहवाही

लघु फिल्म 'इंडियन फुटबाल का रियल हीरो' ने दर्शकों की लूटी वाहवाही



देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व स्टेट खिलाड़ी, वर्तमान राष्ट्रीय कोच, क्लास वन रेफरी वीरेन्द्र सिंह रावत को मिला 5th देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2019  मे 8th सितम्बर को सोलीटियर होटल, देहरादून में बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार, लेखक श्री दिलीप सेन और उत्तराखंड पुलिस के डी जी लॉ एंड ऑर्डर श्री अशोक कुमार जी के द्वारा प्राप्त हुआ।
वीरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर बनी फिल्म इंडियन फुटबाल रियल का हीरो 12 मिनट की फिल्म सिल्वर सिटी, तुलास इंस्टीट्यूट देहरादून मे दिखाई गई। जिसकी सभी दर्शकों और बॉलीवुड के कलाकारों ने बहुत प्रशंसा की और उत्तराखंड राज्य खेल फुटबाल को बॉलीवुड मे एक नई पहचान दी है। वीरेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की फुटबाल के विकास के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है जिन्होंने अभी तक लगभग 26000 खिलाड़ी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है।
वीरेंद्र सिंह रावत 35 साल फ़ुटबॉल खेला , 22 साल से कोच ओर रेफरी है खिलाड़ी होते हुवे कई जिला स्तर, राज्य स्तर, ऑल इंडिया स्तर की अनगिनत प्रतियोगिता जीतकर प्रचम लेहराया था वर्ष 1995, 1996 व 1997 में लगातार तीन वर्ष राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हेटट्रिक बनाई थी।
22 वर्षो से रेफरी होते हुवे जिला लीग, जिला प्रतियोगिता, राज्य स्तर, ऑल इंडिया पुलिस, ऑल इंडिया प्रतियोगिता, नैशनल प्रतियोगिता मे लगभग 8575  से अधिक मैच खिलाए पूरे उत्तराखंड के 13 जिलों में, ओर कई बार बेस्ट रेफरी के अवार्ड भी सम्मानित हुए। 
कोच और रेफरी आज तक सरकारी और गैर सरकारी विभागों-आर्मी, ओएनजीसी, ऑडिट, इंकम टैक्स आदि विभागों मे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्य उपलब्धि एक खिलाड़ी जितेंद्र सिंह बिष्ट को अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप 2017 मे खेला, 4 खिलाड़ी भारतीय टीम मे खेल रहे हैं ( जितेंद्र सिंह बिष्ट, अनिरुद्ध थापा, दीपेंद्र सिंह नेगी, राजा रावत) कई खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग मे खेल रहे हैं। रावत ने हर वर्ष ऑल इंडिया गढ़वाल यूथ कप, चैलेंज कप, उत्तराखंड आंदोलनकारी, उत्तराखंड सुपर लीग, दून कप ऑल इंडिया स्तर की अनगिनत प्रतियोगिता को द्वारा कराया जाता है वेबसाइट www.rfauk.com को भी सोशल मीडिया के द्वारा समस्त भारत ओर विश्व मे फुटबाल को एक उचित मुकाम प्रदान किया है।
इन सभी उचित कार्यों के लिए वीरेंद्र सिंह रावत को अभी तक 15 राज्यों से अवार्ड मिल चुके हैं। ये सभी अवार्ड मेरे खिलाड़ी, कोच और रेफरी को समर्पित है
रावत को 36 अंतराष्ट्रीय (5), राष्ट्रीय (18)ओर स्टेट (13) अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अवार्ड ( फुटबाल), राष्ट्रीय खेल रतन अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड आदि से नवाजा गया है।
वीरेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव विगत 9 वर्षा से ओर देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच हैं। 
वर्तमान में उत्तराखंड के अधिकतम खिलाड़ी, कोच ओर रेफरी को तैयार कर नेशनल और इंटरनेशनल पर भेज रहे हैं। आज 50 साल की उम्र में भी विरेन्द्र रावत एकदम फिट है और अपने जीवन की अंतिम साँस तक फुटबाल के विकास के रावत काम करते रहेंगे।