पिथौरागढ़ में बादल फटने से एक वृद्ध की मौत, लोगों का जीवन हुआ दूभर

पिथौरागढ़ में बादल फटने से एक वृद्ध की मौत, लोगों का जीवन हुआ दूभर



देहरादून/पिथौरागढ़। शनिवार का दिन पिथौरागढ़ वासियों के लिए अच्छा संदेश लेकर नहीं आया। क्षेत्र में हुई भारी बारिश, जिसे बादल फटना भी कहा जाता है, से जनपद पिथौरागढ़ के टिमटिया गांव के एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके परिवार की दो महिलाएं घायल हो गई।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ वीके जोगदंडे  की सूचना के अनुसार टिमटिया गांव में आज सुबह लगभग 2.40 पर भारी बारिश के दौरान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह की मौत हो गई जबकि धनी देवी (55) और चंद्रा देवी (70) घायल हो गई। जिलाधिकारी के अनुसार पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय निवासियों ने बचाव कार्य किए। विस्तृत विवरण अभी प्राप्त होना बाकी है।
भारी बारिश के कारण चमोली जनपद में भी आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जनपद के घर आली क्षेत्र में दो लोगों को मामूली चोट आना बताया जाता है और एक गौशाला को क्षति पहुंचना भी बताया गया है।
राज्य के आपदा राहत बल के अनुसार उन्हें भारी बारिश से नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है।  लैंडस्लाइड के कारण गोविंदघाट क्षेत्र में कई कारों के फंसे होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। एसडीआरएफ के सूत्रों के अनुसार कुमार टोली क्षेत्र के घाटरमानी में भूस्खलन से मोटरमार्ग अवरुद्ध हुआ है।