सजग मतदाता को चाहिए अपना निर्वाचक सत्यापन और उसका शुद्धिकरण
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली को शत्-प्रतिशत् शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये रखने के लिए आज (01 सिम्बर 2019) से निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका श्रीगणेश आज कलैक्टेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अवगत कराया है कि कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्ह मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम संशोधन, स्थान परिवर्तन व सूची से नाम हटवाने हेतु वोटर हेल्पलाईन न0 1950, मोबाईलएप्प, NVSP.in (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) का प्रयोग कर सकते है अथवा बीएलओ से सम्पर्क कर सकते है। समस्त अर्ह मतदाता (01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले) निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु निकटतम CSCs भी जा सकते है। प्रत्येक मतदाता को सत्यापन हेतु वर्णित अभिलेखों में से कोई एक अभिलेख यथा पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शासकीय/अर्धशासकीय पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अन्य दस्तावेज की फोटो प्रति लानी आवश्यक होगी। 01 सितम्बर 2019 से बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक व उनसे सम्बन्धित जानकारियों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अपने नाम, पते एवं स्थान परिवर्तन व अन्य किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए सत्यापन हेतु आने वाले बीएलओ का सहयोग करें तथा स्वयं भी वोटर हेल्पलाईन न0 1950, मोबाईल एप्प, NVSP.in (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) का प्रयोग कर अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर सकतें हैं। ईवीपी के लान्चिंग अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्राासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आज से शुरू होकर आगामी 15 अक्टूबर 2019 तक चलाया जायेगा।
उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से इस कार्य में सहयोग करने के लिए अपने स्तर से बीएलए नियुक्त करने को कहा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम घर-घर जाकर चलाया जायेगा, जिसमें नव मतदाताओं के पंजीकरण के साथ ही विभिन्न त्रुटियों का भी निस्तारण बीएलओ द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को वृह्द्ध स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के जिंगल भी उपयोग में लाये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किय जा रहा है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया (फेसबुक, वाट्सएप्प, टिवटर, इंस्टाग्राम) प्लेटफार्म पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, तथा विभिन्न तकनीकी एवं मानव संसाधनों से भी कार्यक्रम का वृह्द प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि निर्वाचक नामावली का 100 प्रतिशत् शुद्ध सत्यापन किया जा सके। उन्होंने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं के लिए स्थायी लाॅग इन सुविधा, नियमित एसएमएस आधारित सूचना अलर्ट, बी.एल.ओ/ई.आर.ओ से व्यक्तिगत सम्पर्क, आपकी अनुमति के बिना कोई विलोपन नही, चुनाव के दौरान चुनाव सम्बन्धी जानकारी मोबाईल/ईमेल पर भेजी जायेगी तथा एक साथ रहने वाले परिवारों को एक ही मतदेय स्थल पर भेजा जायेगा।
उन्होंने जनपद के सभी भारतीय नागरिकों को सबसे बड़े मतदाता सत्यापन अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र/समन्वयक स्वीप कार्यक्रम शिखर सक्सेना, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ के.के सिंह, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में भाजपा के स्वर्ण कालरा, कांग्रेस के लालचन्द शर्मा, बसपा के रमेश सिंह, माकपा के अनन्त आकाश सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत एवं निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।