यह ऐप बचाएगा आपके रेलवे टिकट बुकिंग का पैसा

यह ऐप बचाएगा आपके रेलवे टिकट बुकिंग का पैसा


 



 


नई दिल्ली। आरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग करना अब महंगा सौदा हो गया है। इस महीने से आईआरसीटीसी ने सभी रेल टिकट्स पर सर्विस चार्ज लेना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे की नॉन एसी ट्रेन की टिकट बुक कराने पर 15 रुपए और एसी क्लास पर 30 रुपए चार्ज लिया जा रहा है। ये सर्विस चार्ज जीएसटी से अलग लगाए जाएंगे। हालांकि अगर आपको बुकिंग चार्ज से राहत चाहिए तो भीम एप का ऑप्शन चुनिए। अगर आप भीम ऐप से टिकट का पेमेंट करेंगे तो 1 नवंबर से ये चार्ज कम लगेगा, इसमें पचास फीसदी की छूट दी जाएगी।


सरकार ने 3 साल पहले आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए चार्ज लगता था।


अगर आप भीम यूपीआई की मदद से पेमेंट करते हैं तो नॉन एसी के लिए यह 10 रुपए और एसी क्लास के लिए 20 रुपए होगा। यह नियम 1 नवंबर 2019 से लागू हो रहा है।


नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आईआरसीटीसी ने 2017 तक के लिए सर्विस चार्ज में छूट दी थी। बाद में इसे आगे बढ़ाती रही। रेलवे बोर्ड अब सर्विस चार्ज फिर से शुरू करने की मंजूरी दे चुका है। अधिकारियों का कहना है कि सर्विस चार्ज हटाने की वजह से वित्त वर्ष 2016-17 में इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था।


Popular posts