आल इंडिया भारत मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप में छाए डीएफए के खिलाड़ी

आल इंडिया भारत मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप में छाए डीएफए के खिलाड़ी




प्रतियोगिता 2 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक दिल्ली में आयोजित  फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड से देहरादून फुटबाल अकैडमी की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें dfa हेड कोच वीरेन्द्र सिंह रावत और सहायक कोच मित्रा नंद नौटियाल, अमन ज़खमोला और कप्तान सूरज की नेतृत्व मे देहरादून फुटबॉल एकेडमी की टीम ने फाइनल मेें दिल्ली ए टीम को 1-0 से हराया।



इससे पूर्व डी एफ ए ने दिल्ली बी टीम को 6-0 से हराया था।
दूसरे मैच मे  हल्द्वानी को 3-0 से, तीसरे मैच मे जम्मू कश्मीर की टीम को 3-2 से हराया था।
चौथे मैैैच मेें पंजाब को सेमीफाइनल मेंं 3-2 से हराया था। 
फाइनल मेंं दिल्ली ए को 1-0 से हराकर विजेता बनी
टीम को 15000 कैश और ट्रॉफी मिली।
बेस्ट गोल कीपर सक्षम काला को घोषित किया गया।
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: रीशु
बेस्ट स्कोरर : सूरज
बेस्ट डिफेंडर: कार्तिक
 टीम के देहरादून पहुँँचने पर DFA के खिलाडियों, सदस्यों और खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया।
अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच वीरेन्द्र सिंह रावत ने विजेता टीम को ढेर सारे बधाई और शुभकामनायें दी और एक तरफ 175 फुटबॉल के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे पहली बार उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2019 से नवाजा गया।
श्री रघुसिंह बिष्ट समाज सेवक चेयरमैन हिल्स डिव्लप्ममेंंट मिशन, रवीन्द्र प्रधान पूर्व पार्षद ने स्वागत किया और पुरस्कार से नवाजा।