देहरादून के एक अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

देहरादून के एक अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा



देहरादून। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई जिस पर परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें भ्रम में रखा और सही जानकारी तक नहीं दी जबकि अस्पताल प्रशासन ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है।
सहारनपुर रोड पर रेस्टोरेंट चलाने वाले केसर सिंह ने पत्नी निर्मला को तीसरी डिलीवरी के लिए 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 29तारिख की सुबह उनकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया।  अस्पताल कर्मियों द्वारा बताया गया कि बच्ची को एनआईसीयू में भर्ती कर किया गया है। 30 सितंबर को सुबह 11:30 बजे तक स्थिति ठीक बताई गई। जबकि 12:30 बजे उनके बच्चे की मौत की जानकारी दी गई। आरोप है कि बच्ची की मौत का कारण पूछने पर डॉक्टरों से नहीं मिलने दिया गया और अगले दिन आने को कहा गया। आरोप यह भी है कि बच्ची को एक इंजेक्शन लगना था लेकिन रुपए कम होने की वजह से नहीं लगाया गया।
मंगलवार को अस्पताल और बाजार चौकी में परिजनों ने चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।