देहरादून में बनेगा भव्य जाट भवन, रूपरेखा तैयार 

देहरादून में बनेगा भव्य जाट भवन, रूपरेखा तैयार 



देहरादून। उत्तराखंड जाट महासभा उत्तराखंड की बैठक में लिए गए एक निर्णय के अनुसार देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड पर भव्य जाट महासभा बनाने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है आगामी नवंबर माह के अंतिम रविवार को इस भवन की आधारशिला रखा जाना प्रस्तावित है।
 उत्तराखंड जाट महासभा  की एक बैठक का आयोजन होटल प्रेम रतन सभागार कांवली  रोड देहरादून में किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमपाल सिंह राठी ने की तथा संचालन जाट महासभा के महासचिव श्री दरियाव सिंह तोमर ने किया।   


बैठक को संबोधित करते हुए जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमपाल सिंह राठी ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सभी जाट भाइयों की सुविधा के लिए जाट भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसका एमडीडीए के द्वारा मानचित्र नक्शा भी स्वीकृत हो चुका है।



ओमपाल सिंह राठी ने अपने संबोधन में कहा कि राजधानी देहरादून में सभी जाट भाइयों की सुविधा के लिए यह जो जाट भवन का निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने जाट समुदाय के सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग आगे आकर अपने अपने स्तर से इस सामाजिक कार्य में अपने सहयोग की आहुति देकर भव्य जाट भवन के निर्माण में सहयोग करें।  बैठक के दौरान जाट भवन निर्माण कराए जाने के लिए क्रय समिति एवं जाट भवन निर्माण समिति का भी गठन किया गया।


बैठक में ओमपाल राठी जी ने बताया कि समुदाय के सभी गरीब और वंचित लोगों को इस जाट सभा भवन के माध्यम से सहयोग किया जाएगा आने जाने वालों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस जाट भवन का 14000 स्क्वायर फीट का निर्माण किया जाना है जिससे समुदाय की अनेकों समुदायक जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।



इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी एवं प्रदेश महासचिव दरियाव सिंह तोमर, राम रिशिपाल एडवोकेट, केपी सिंह एडवोकेट, सुखपाल सिंह राठी, हरेंद्र पाल सिंह तोमर, हरवीर सिंह चोधरी, स्योराज सिंह मलिक ,रमेश तोमर, जगबीर सिंह चौधरी, यशवीर सिंह, अशोक चौधरी, ओमप्रकाश राठी, अमित राठी, चौधरी आदित्य कुमार, अशोक पवार, निरंकार सिंह ,धर्मवीर सिंह, कुलवीर सिंह, सत्येंद्र मलिक, महावीर सिंह मलिक, विकास चौधरी आदि अन्य काफी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद रहे।