हरियाणा: खट्टर को कांग्रेसी टक्कर
हरियाणा। विगत 21 तारीख को हरियाणा में विधानसभा चुनाव में डाले गए डाले गए मतों को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा कड़ी टक्कर दी जा रही है। चुनाव विश्लेषकों का मत है कि हरियाणा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
विधानसभा चुनावों में जहां एक और भाजपा ने धारा 370 और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को जमकर उछाला वहीं मतदाताओं को विकास और बेरोजगारी के मुद्दे ने भी प्रभावित किया।
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक 21 अक्टूबर को हुई वोटिंग में 32 फीसदी जनता ने विकास के मुद्दे पर मुहर लगाई है और 23 फीसदी जनता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट डाला। इसके अलावा अनुच्छेद 370 पर 3 फीसदी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर 2 फीसदी लोगों ने वोट किया।
एग्जिट पोल के मुताबिक अगर जनता ने बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर वोट किया है तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता को लगातार दूसरी बार बचा पाना बेहद मुश्किल होगा। वहीं, विपक्ष को बड़ा फायदा होगा।
पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-44 सीटें, कांग्रेस को 30-42 सीटें और जेजेपी को 06-10 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 33 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी और जेजेपी को 14 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। वहीं अन्य के खाते में 21 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं।