जानिए कैसे निकालें अपने मोबाइल फोन में घुसे खतरनाक वायरस को

जानिए कैसे निकालें अपने मोबाइल फोन में घुसे खतरनाक वायरस को




  • ये ऐप हैं खतरनाक


नई दिल्ली। मोबाइल फोन आज की एक बड़ी जरूरत है तो मोबाइल फोन में आने वाले वायरस इस फोन के और आपकी खुशियों के सबसे बड़े दुश्मन। मोबाइल फोन में आए दिन तरह तरह के वायरस आते रहते हैं जिसके लिए सर्च जाइंट Google ने अपने Play Store को वायरस से बचाने और मालवेयर प्रभावित ऐप्स को हटाने के लिए कई कड़े कदम उठाएं हैं। लेकिन इन सब के बावजूद फिर से 15 ऐसी ऐप्स सामने आई हैं जो यूजर्स के स्मार्टफोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इस बात की जानकारी ब्रिटिश साइबर सिक्योरिटी फर्म Sophos ने दी है। इस फर्म ने Google को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद Play Store से इन्हें रिमूव कर दिया गया है। हालांकि, अगर आपने इन्हें स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है तो तुरंत डिलीट कर दें।


इन 15 ऐप्स में ज्यादातर फोटो एडिटिंग ऐप्स हैं जिनमें image editor, background cutout, autocut photo और autocut picture आदि शामिल हैं। वहीं, कुछ फोन में स्कैनिंग फंक्शन उपलब्ध कराती हैं। अगर आपने इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड किया है तो जल्द से जल्द इन्हें डिलीट कर दें। सबसे खास बात यह है कि ये सभी ऐप्स जनवरी 2019 से लेकर जुलाई 2019 के बीच देखी गई थीं। इन्हें 1.3 मिलियन डिवाइसेज में डाउनलोड किया जा चुका है। Google को इस बात की जांच करनी चाहिए क्योंकि यह कहा जा चुका है कि Play Store पर सिक्योरिटी चेक्स से गुजरने के बाद ही कोई ऐप उपलब्ध कराई जाएगी।
 रिसर्च टीम ने बताया है कि ये ऐप्स फोन में आसानी से दिखाई नहीं देती हैं। फोन में इन्हें ढूंढने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सेटिंग्स पर जाएं और Apps & Notifications पेज पर टैप करें। इसके बाद अगर आपके फोन में Recently used apps section है तो उसमें जाए और इन 15 ऐप्स को ढूंढे जो हमने ऊपर बताई हैं। अगर ये आपको फोन में मिलती हैं तो इन्हीं तुरंत डिलीट कर दें। ये ऐप्स आपके निजी डाटा को हानि पहुंचाती हैं।