कार्तिक महीने में कैसे पाएं खोया हुआ सम्मान? क्या करें उपाय

कार्तिक महीने में कैसे पाएं खोया हुआ सम्मान? क्या करें उपाय



समाज में व्यक्ति का मान सम्मान गरिमा और उसके धन उपार्जन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं जीवन यापन के लिए यह सभी अनिवार्य है कई बार आदमी लाचार और बेबस हो जाता है कार्तिक मास में इन व्यवस्थाओं के लिए प्रभु से प्रार्थना कर सहज उपाय तलाशा जा सकता है।


- खोए हुए मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए भगवान सूर्यनारायण की विशेष उपासना फलदाई हो सकती है।


-  कार्तिक के महीने में सूर्य तुला राशि में होने के कारण उनकी सूर्योदय के समय की गई पूजा मान सम्मान की प्राप्ति करा सकती है।


- एक नया तांबे का लोटा ले उस पर एक लाल कलावा लपेटें।


- तांबे के लोटे में जल शक्कर लाल गुलाब के फूल की पत्तियां और केसर डालकर भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य दें।


- भगवान सूर्यनारायण की तीन परिक्रमा करें और गायत्री मंत्र का जाप करके अपने मान सम्मान की प्राप्ति की प्रार्थना करें।


कार्तिक महीने के स्नान से दूर होंगी सभी बीमारियां


- कार्तिक के महीने में सूर्योदय होने से पहले किए गए स्नान से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।


- अपने स्नान के जल में एक चम्मच गंगाजल मिलाएं और 3 बार ॐ मंत्र का जाप करके स्नान करें।


-  स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और  देसी घी का दिया तुलसी के पास जलाएं।


-  भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप पीले आसन पर बैठकर करें।


-  तथा भगवान शिव को पांच बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर नमः शिवाय मंत्र का जाप करके अर्पण करें।


कार्तिक के महीने मे करें ये महाउपाय


-  कार्तिक के महीने में लाभ की प्राप्ति के लिए प्रातः काल सूर्योदय होने से पहले उठकर स्नान करें।


-  अपने घर की पूर्व दिशा को गंगाजल से साफ करके एक लकड़ी के पटरी पर लाल वस्त्र बिछाकर भगवान सूर्य नारायण की फोटो स्थापित करें।


-  तांबे के दीये में गाय का घी भरे और कलावे की बाती लगाकर भगवान सूर्यनारायण के सामने दीया जलाएं।


-  आसन पर बैठकर भगवान सूर्यनारायण के सामने सूर्याष्टक का 3 बार पाठ करें।


-  पाठ के बाद भगवान सूर्यनारायण को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और नेत्रहीन लोगों को मीठा भोजन अवश्य कराएं।