ताकि यमराज के विरुद्ध की जा सके अवमानना की कार्यवाही

..............ताकि यमराज के विरुद्ध की जा सके अवमानना की कार्यवाही



कोलकाता। कोलकाता उच्च न्यायालय ने जून 2016 के अपने आदेश में अलीपुर सत्र न्यायालय के 1984 के एक मामले में समर और प्रदीप चौधरी नाम के दो युवकों को 5 साल की जेल की सजा को बरकरार रखा। जिसके परिपेक्ष में दोनों दोषियों के परिजनों ने मुख्य न्यायाधीश टीवीएन राधाकृष्णन से जून 2016 का कोलकाता उच्च न्यायालय का आदेश वापस लेने की गुहार लगाई। समर के पुत्र अशोक और और प्रदीप की पत्नी रेनू ने हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि सजा जारी रखने की सूरत में उच्च न्यायालय अपना आदेश यमराज को भेजें ताकि वह दोनों दोषियों को धरती पर दोबारा भेजें जिससे वह न सिर्फ अदालत के सामने समर्पण कर सकें बल्कि कानून के तहत सुनाई गई सजा भी पूरी कर पाएं। यदि यमराज इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए।