आपदा पीड़ितों को मिलेगी केंद्र व राज्य सरकार से हरसंभव सहायता

 आपदा पीड़ितों को केंद्र व राज्य सरकारों की हर संभव सहायता



 नई दिल्ली देहरादून आपदा पीड़ितों के दर्द को बयान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत सोमवार को दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जिसके दौरान मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को आरा कोर्ट घाट गैर सिंह देवाल में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी उन्होंने राज्य में आपदा से अब तक 50 से अधिक जानें जाने और लगभग दो सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की सूचना भी केंद्रीय ग्रह मंत्री को दी।


मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मवेशियों में कृषि भूमि को भी भारी नुकसान पहुंचने की सूचना केंद्रीय गृह मंत्री को दी। उन्होंने एसडीआरएफ और सरकार के दो हेलीकॉप्टरों के राहत कार्यों में लगे होने की सूचना भी केंद्रीय गृह मंत्री को दी।


 केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड और आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है राजस्थान सरकार की तरफ से जो भी सहयोग मांगा जाएगा केंद्र की ओर से वह तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने उत्तराखंड में अब तक हुई क्षति की रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी है।