केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में समयबद्धता, गुणवत्ता व सौंदर्य पर रहेगा फोकस: मुख्य सचिव

केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण में समयबद्धता, गुणवत्ता व सौंदर्य पर रहेगा फोकस: मुख्य सचिव



देहरादून। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर के साथ ही जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य मास्टर प्लान के अनुसार किया जाना है, इसके लिए समयबद्धता एवं गुणवत्त का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में जो भी अपेक्षित कार्यवाही की जानी हो उसमें भी शीघ्रता लायी जाय।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इससे सम्बन्धित सभी आवश्यक शासनादेश भी शीघ्र जारी कर लिए जाएं। कार्यों के पूर्ण होने की भी समय सीमा भी निर्धारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे पुलों आदी की में खूबसूरती का विशेष ध्यान रखा जाए। 
सचिव एवं कमिश्नर गढ़वाल श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य समयबद्ध रूप से किया जा रहा है। पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, श्री अरविन्द सिंह हयांकी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।