मसूरी में बारिश से लोग मुहाल, पहाड़ी क्षेत्रों में मलबे ने रोकी आवाजाही अगले 5 दिन तक पहाड़ों में बारिश और मैदानों में रहेगी गर्जना मैदानों में रहेगी गर्जना

मसूरी में बारिश से लोग मुहाल, पहाड़ी क्षेत्रों में मलबे ने रोकी आवाजाही अगले 5 दिन तक पहाड़ों में बारिश और मैदानों में रहेगी गर्जना मैदानों में रहेगी गर्जना


देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कई जिलों में बारिश के आसार हैं। 90% आद्रता के साथ 5 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से चल रही हवाओं के बीच शरीर को ठंड महसूस कराती हुई बारिश की बूंदों से मसूरी में आज रविवार को भी जनजीवन अस्त व्यस्त था दिखाई दिया। सुबह से ही मसूरी में बारिश ने हाल-बेहाल कर दिया है। भारी बारिश के कारण पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बदरीनाथ हाईवे पर दोपहर 11 बजे क्षेत्रपाल में चट्टान टूटने से मलबा आ गया। जिससे हाईवे बंद हो गया है। यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।


यमुनोत्री हाईवे रानाचट्टी और स्यानाचट्टी के बीच मलबा आने से बंद हो गया है। प्रशासन की टीम मौके पर न पहुंच पाने के चलते लोग खुद ही मलबा हटाने में जुट गए हैं।  तमाम प्रयास के बाद दोपहर एक बजे हाईवे आवाजाही के लिए खोला गया। उधर, रुद्रप्रयाग में भी बारिश से कई जगह स्थिति खराब बनी हुई है। केदारनाथ में भी रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे फाटा में मलबा आने से बंद हो गया है। 


वहीं, मौसम केंद्र ने राजधानी दून समेत अधिकांश इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में अगले चार से छह दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक अधिक रह सकता है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार बने रहेंगे। 


ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेंसारी गदेरे के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण शनिवार को हाईवे यातायात के लिए बाधित हो गया था। देर शाम तक आवाजाही ठप होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।


कंडीसौड़ से 12 किमी आगे उत्तरकाशी की तरफ सेंसारी गदेरे के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिससे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था।



हाईवे खाेलने के लिए कई जेसीबी लगाई गई थीं। जिसके बाद देर रात को हाईवे यातायात के लिए खोल दिया गया, लेकिन हाईवे पर आवाजाही अब भी खतरे से खाली नहीं है। 


उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिन तक पहाड़ों में  हल्की से मध्यम बरसात होने तथा देहरादून व अन्य मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ साथ तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी के अनुमान हैं।