पाकिस्तान की बौखलाहट:  ट्रेंड कर रहा है BlockAirRoutesForIndia

पाकिस्तान की बौखलाहट: ट्रेंड कर रहा है Block Air Routes For India



नई दिल्ली। एक तरफ फ्रांस के बिआरित्ज में हुई G-7 की बैठक से कुंठित होकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान  भारत के साथ द्व्वंद  करने को भी तैयार हैं। उनका कहना है कि वह  कश्मीर के मामले में किसी भी हद तक जा सकते हैं जिसका सीधा अर्थ है भारत को परमाणु हथियारों की धमकी ।


दूसरी तरफ  G7 की समिट में  अपनी विजय पताका फहराते हुए और  परिपक्व कूटनीति का व्यापक परिचय देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के  वायु मार्ग से ही  होते हुए भारत लौट आए  जिससे  पाकिस्तानी जनता  में और खासतौर से प्रधानमंत्री इमरान खान में भारी बौखलाहट छाई हुई है साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की केमेस्ट्री से पाकिस्तान में खलबली मच गई।


कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया कि इस मुद्दे में किसी तीसरे देश को दखल देने की जरूरत नहीं है। इस सफल मुलाकात के बाद पीएम मोदी जब पाकिस्तान के ही एयरस्पेस से ही वतन वापस लौटे तो पाकिस्तानी अपनी भड़ास निकालने लगे।


इमरान ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में फिर से कश्मीर की आजादी का राग अलापते हुए अपनी जनता से एक अजीब तरह की अपील भी कर डाली। इमरान ने कहा कि हर हफ्ते लोग अपने घरों से निकलें और कश्मीर के लिए आवाज उठाएं। हर शुक्रवार अपने घरों से निकलकर लोगों को बताएं कि हम कश्मीर के साथ खड़े हैं। इस हफ्ते 12 से 12.30 तक जनता घरों से निकलकर लोगों को कश्मीर के हालात के बारे में बताएगी। इस अपील को लेकर एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, अब हमसे आधा घंटा बाहर खड़े रहने के लिए कहा जा रहा है।
कहीं ना कहीं पाकिस्तानियों को भी समझ में आ गया है कि उनकी सरकार सिर्फ धमकियां देने और खोखले दावे करने के अलावा कुछ और करने में सक्षम नहीं है। कश्मीर पर उनके पीएम को ना तो अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है और ना ही उनके पास कोई अन्य विकल्प मौजूद है।
पीएम मोदी के पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरकर स्वदेश लौटते ही वहां ट्विटर पर #BlockAirRoutesForIndia ट्रेंड करने लगा। कश्मीर पर हर तरफ से निराश पाकिस्तानी अब एयर रूट्स बंद करने की मांग कर रहे हैं।
अफशान ने लिखा, हमारे लिए कितने शर्म की बात है। मोदी ने भारत से फ्रांस के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया।