शहीद लांस नायक संदीप थापा का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा देहरादून

 शहीद लांस नायक संदीप थापा का    पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा देहरादून



श्रद्धांजलि:  राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में विकास नगर क्षेत्र के राजावाला के पौड़वाला निवासी लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए जो 3/5 गोरखा रेजीमेंट में तैनात थे शहादत की खबर से उनके घर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देहरादून शहर में मातम छा गया। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि शनिवार को पाक की ओर से नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देने के दौरान लांस नायक संदीप 33 वर्ष, घायल हो गए उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आज सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा।
नौशेरा में पाकिस्तानी सीजफायर में शहीद हुए राजा वाला सहसपुर के लांस नायक संदीप थापा का पार्थिव आज दोपहर तक देहरादून पहुँचने की सम्भावना है। आर्मी हेड क्वार्टर से मिली सूचना के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 11:00 बजे तक शहीद के घर पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से से देहरादून पहुंचेगा जहां से सेना के वाहन से शहीद को घर ले जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रविवार को दोपहर तक शरीर का पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना है।
 शहीद लांस नायक संदीप थापा की पिछली चार पीढ़ियाँ सेना से जुड़ी हुई है देश की आजादी के पहले से  आज तक शहीद संदीप थापा के परिवार की चौथी पीढ़ी में देश की रक्षा कर रही है।
संदीप  के परिजनों का कहना है कि कब तक हम अपने घर वालों को इस तरह होते रहेंगे शहीद के ताऊ सेवानिवृत्त किशन सिंह थापा का कहना है कि अब तो हद हो गई है आग को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए शहीद थापा जैन का विवाह 2012 में हुआ था उनका एक मासूम बैठा है जिसे इन सब चीजों का ज्ञान नहीं है शहीद संदीप थापा की खबर सुनते ही उनके माता-पिता बेसुध हो गए।
 शहीद संदीप थापा के निधन की खबर सुनकर उनके घर के पास जमा भीड़ और स्थानीय नेताओं ने संदीप थापा की परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें दुख सहने की शक्ति देने तथा संदीप की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना भगवान से की।