उत्तराखंड सिविल जज परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी

उत्तराखंड सिविल जज परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र जारी



देहरादून। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा उत्तराखंड सिविल जज परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिए गए हैं। जिंहें ukpsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार सिविल जज परीक्षा का प्रिलीमिनेरी एक्जाम 1 सितंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। परिक्षार्थी अपने लाग इन आइडी व पासवर्ड का उपयोग करके कमीशन की वैबसाइट से अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


सिविल जज परीक्षा का प्रिलीमिनेरी एक्जाम हरिद्वार हल्द्वानी तथा देहरादून देहरादून में आयोजित किया जाएगा जिस की समयावधि समयावधि 3 घंटे की होगी तथा इसमें दो भाग होंगे पहला भाग एक्जेक्टिव टाइप होगा जो 50 मार्क्स का होगा तथा दूसरा भाग जिसमें विधि के प्रश्न होंगे इसके कुल 150 नंबर होंगे।


परीक्षा में बैठने से पहले परीक्षार्थियों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडेंटिटी व एक अलग पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी।


जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाता है उन्हें रिजेक्टेड कैंडीडेट्स की लिस्ट भी जांच लेनी चाहिए ज्ञात हो कि 15 जून को 15 सिविल जज के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिस के क्रम में यह कार्यही की जा रही है।