डेंगू से क्या लड़ेगे, जब कार्यक्रम ही समय पर आयोजित नहीं कर सकते

डेंगू से क्या लड़ेगे, जब कार्यक्रम ही समय पर आयोजित नहीं कर सकते



देहरादून। जिला सूचना अधिकारी देहरादून द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार देहरादून की पुलिस लाइंस में डेंगू बुखार के संबंध में जागरूकता और बचाव से संबंधित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके लिए जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में पत्रकारों को आयोजन का कवरेज  करने के लिए आज सुबह 8:00 का समय दिया गया था।
मौके पर पहुंचे "वार्ता व्योम" के संवाददाता को पुलिस लाइन कार्यालय और उसके मैदान में कुछ भी नजर नहीं आया। ऐसे में उनके क्रीड़ा स्थल के पास खड़े कुछ पुलिसकर्मियों से जानकारी हासिल करने पर ज्ञात हुआ कि कार्यक्रम 10:00 बजे प्रारंभ होगा।


उपलब्ध पुलिस कर्मियों से पूछे जाने पर उन्होंने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर कहा कि उन्हें भी सुबह 7:30 बजे स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश मिला था, लेकिन यह कार्यक्रम 10:00 बजे होने की बात कही जा रही है।
 स्पष्ट है कि आयोजकों में तालमेल का भारी अभाव दिखाई दे रहा है। दूसरी और यह कहना उचित होगा कि पत्रकार वर्ग केवल किसी एक कार्यालय  विशेष के समाचार संकलन हेतु ही नहीं अपितु अपने क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक घटनाओं को कवरेज करने का प्रयास करते हैं। जिसमें लगने वाले समय के कारण वे एक स्थान पर अनावश्यक रूप से नहीं रुक सकते।


ऐसे में जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया समय विचारणीय है साथ ही आयोजकों को भी यह पूर्व निर्धारित कर लेना चाहिए था कि वे किस समय कार्यक्रम को आयोजन सुगमता से कर सकते हैं। 
पुलिस विभाग के कर्मचारियों को तो 24 घंटे आदेश का पालन करने की आदत होती है तथा वे  बताए गए स्थान पर ही अपना कार्य करते हैं जबकि पत्रकारों के संदर्भ में ऐसा नहीं है और अधिक समय वे एक कवरेज में नहीं लगा सकते इसलिए व्यवस्था को आयोजकों को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए।