नाबालिक बच्ची 5 महीने की गर्भवती, 60 साल के बुजुर्ग ने किया दुराचार, आरोपी फरार
दिनेशपुर (उधम सिंह नगर)। एक 13 वर्षीय बच्ची के गर्भवती होने की सूचना मिलने पर दिनेशपुर क्षेत्र में वक्त हड़कम्प मच गया। प्राप्त सूचना के अनुसार एक 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वही गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर दुराचारी पर कार्रवाई की मांग की है । मामला प्रकाश में आने पर आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गया है ।
जनपद उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में एक बच्ची से 60 वर्ष के बुजुर्ग ने दुराचार का मामला तब प्रकाश में आया जब हुआ जब बच्ची ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। बच्ची के परिवाजनो द्वारा डॉक्टर से चैक अप कराने पर उसके गर्भवती होने की बात कही तो परिवार के होश उड़ गए। बच्ची ने परिवार को आप बीती बताई 13 साल की नाबालिक बच्ची फर्नीचर की दुकान पर बुरादा लेने गई थी। दुकान स्वामी ने उससे कहा कि गोदाम में बुरादा है ले जाओ। जैसे ही बच्ची गोदाम के अंदर गई तो फर्नीचर की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप रहने को कहा। इस घटना के बाद बच्ची बुरी तरह घबरा गई थी। डरी-सहमी बच्ची ने किसी को कुछ नहीं बताया।
परिवार ने बच्ची की आपबीती सुनने के बाद थाना दिनेशपुर में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । नगर के निकटवर्ती ग्राम चंडीपुर निवासी एक व्यक्ति ने तमाम लोगों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर देकर कहा कि उसकी नाबालिग 13 वर्षीय बच्ची फर्नीचर की दुकान पर बरोदा लेने गई थी। फर्नीचर की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय नरेंद्र सिंह नेगी ने दुष्कर्म किया। उन्होंने तहरीर में बताया कि बच्ची के पेट मे दर्द होने पर कराई ग ई डाक्टरी जाँच से मामले का पता चला। इसके बाद ही बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया।
मामला प्रकाश में आने के समय नाबालिग बच्ची पांच माह की गर्भवती है। बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।