प्रधानमंत्री मोदी ने कारपोरेट टैक्स की दरों में कमी को बताया 130 करोड़ जनता की ऐतिहासिक जीत

 प्रधानमंत्री मोदी ने कारपोरेट टैक्स की दरों में कमी को बताया 130 करोड़ जनता की ऐतिहासिक जीत



 



  • आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, कॉरपोरेट टैक्स कटौती, कैपिटल गेन पर सरचार्ज खत्म


नई दिल्ली । देश में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से कई घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया है। सरकार ने नया कॉरपोरेट टैक्स 25.17 फीसदी तय किया गया है। साथ ही कंपनियों को कोई और टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्रालय ने कैपिटल गेन पर भी सरचार्ज खत्म कर दिया है। इससे उन कंपनियों को राहत मिली है जो भारतीय हैं और मैन्युफैक्चरिंग में हैं।


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मंदी से निबटने के लिए सरकार द्वारा घोषित की गई नई कारपोरेट  टैक्स की दरों को भारत की 130 करोड़ जनता की  ऐतिहासिक जीत बताया है उन्होंने कहा कि इससे मंदी की मार से निबटने का बेहतर तरीका मिलेगा और अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर जाएगी।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कॉरपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव है। घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटेगा। बिना किसी छूट के इनका इनकम टैक्स 22% होगा। वहीं, सरचार्ज और सेस के साथ ये टैक्स 25.17% रहेगा। उन्होंने कहा कि हम आज घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव रखते हैं। यह छूट नई घरेलू कंपनियों और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी लागू होगा। कॉरपोरेट टैक्स घटाने के मामले में ऑर्डिनेंस पास हो गया है।


आर्थिक मामलों के जानकार धीरेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वित्त मंत्रालय की इन घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में और भी उछाल देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की इन घोषणाओं के बाद अब कंपनियों में ज्यादा पैसा रूकेगा, जिससे मार्किट में भी पैसा आएगा। बता दें कि वित्त मंत्रालय के एलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।