रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा उत्पादकता लिंक्ड बोनस

 रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा उत्पादकता लिंक्ड बोनस



 नई दिल्ली केंद्र सरकार की कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण निर्णय से रेलवे के लगभग 1100000 कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा जिसमें केंद्र सरकार को लगभग 2024 करोड रुपए का व्यय करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई एक केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में 11.52 कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बराबर उत्पादकता से संबंधित बोनस (PLB)भुगतान अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 1819 हेतु स्वीकृत किया गया है। सरकार को आशा है कि इस बोनस भुगतान से रेलवे कर्मचारियों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। कैबिनेट द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए स्वीकृत किए गए बोनस से राजकोष पर 2024.40  करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।
मोदी सरकार ने लगातार छठे वर्ष 78 दिनों के वेजेस के बराबर बोनस जारी करने के आदेश पारित किए हैं। इससे रेलवे कर्मचारियों को अधिक कार्य करने का प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी


 यह है ध्यान देने योग्य है कि रेलवे ने सबसे पहले 1979-80 में उत्पादकता से जुड़ा बोनस घोषित करने की पहल की थी। रेलवे में बोनस एक्ट 1965 के स्थान पर पीएलबी को महत्व दिया गया था।