टैक्सी के फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम न रखने पर चालान

टैक्सी के फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम न रखने पर चालान



 
नई दिल्ली। दिल्ली में टैक्सी ड्राइवरों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम रखना आवश्यक हो गया है जो  टैक्सी ड्राइवर ऐसा नहीं करते हैं हालांकि  दिल्ली पुलिस  के अधिकारी  यह नहीं बता पाते हैं कि फर्स्ट एड बॉक्स में  कंडोम का रखा जाना क्यों जरूरी है । फर्स्ट ऐड बाक्स में कंडोम न होने पर दिल्ली पुलिस द्वारा उनका चालान कर दिया जाता है । एक ड्राइवर के अनुसार फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम कर रखा जाना केवल सुरक्षित सेक्स के लिए ही आवश्यक नहीं है बल्कि इमरजेंसी के समय यह प्रेशर पाइप पढ़ने के समय काम आ जाता है बरसात में जूतों को पानी से बचाने के काम आ जाता है। किसी दुर्घटना के समय भी खून के रिसाव को रोकने के लिए भी कंडोम का उपयोग किया जा सकता है।


जब से संशोधित मोटर वाहन अधिनियम लागू हुआ है विभिन्न पुलिस क्षेत्रों में अलग-अलग तरह से चालान किए जा रहे हैं। ऐसे चालनो में चालान करने वालों के द्वारा चालान का कारण और निर्धारित धनराशि भी मनमाने स्वरूप में  निर्धारित  की जा रही है। कहीं 6लाख से भी अधिक की धनराशि वसूली जाती है तो कहीं फर्स्ट ऐड बाक्स में कंडोम न रखने पर चालान काटा जाता है, तो कहीं बस ड्राइवर द्वारा हैलमेट न पहनने पर तो कहीं भैंस गाड़ी का भी एमवीएक्ट में चालान काटा जा रहा है।


दिल्ली के कुछ ड्राइवरों के अनुसार उन्हें कंडोम ना रखने पर चालान भुगतना पड़ता है जबकि सुरक्षित यौन संबंधों के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के पास ऐसा कोई जवाब नहीं है कि टैक्सी ड्राइवरों को फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम क्यों रखना चाहिए।


महत्त्वपूर्ण बात यह है दिल्ली मोटर व्हीकल  नियम 1993 के अनुसार यह आवश्यक है कि प्रत्येक यात्री वाहन अथवा कांट्रैक्ट कैरिज/ टैक्सी के फर्स्ट एड बॉक्स में अन्य निर्धारित वस्तुओं के साथ कंडोम रखा जाना अनिवार्य है। जबकि केंद्रीय मोटर वाहन  नियम 1889 में फर्स्ट ऐड बाक्स में कंडोम रखे जाने का कोई प्रावधान नहीं है।


दूसरी तरफ टैक्सी ड्राइवरों द्वारा पुलिस अधिकारियों से यह पूछे जाने पर कि फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम रखे जाने की क्या आवश्यकता है तो पुलिस कर्मी हंसकर रह जाते हैं जिससे स्पष्ट है कि उन्हें भी फर्स्ट ऐड बाक्स में कंडोम क्यों रखा जाना चाहिए की  जानकारी नहीं है। किसी कैब के फर्स्ट ऐड बाक्स में कंडोम रखे जाने की अनिवार्यता कैब धारकों चालकों अथवा उपयोगकर्ताओं द्वारा  सार्वजनिक स्थानों में अनैतिक संबंधों को बनाने की ओर भी संकेत करती है जो समाज के नियमों के विपरीत होने के साथ-साथ गैरकानूनी भी है।