जब आसमान से बरसने लगे नोट

जब आसमान से बरसने लगे नोट



बदायूं। एक वायरल वीडियो के अनुसार उत्तरप्रदेश की बदायूं  कचहरी परीसर में एक ऐसा नजारा सामने आया जिसमें कोर्ट परिसर में खड़े हुए लोगों को लगने लगा कि आसमान से नोट बरस रहे हैं हैं और उन्होंने इस दिलचस्प नजारे का जहां एक और आनंद लिया वहीं कुछ लोगों ने ऊपर से गिरे नोटों को उठाने में ही अपना फायदा समझा।
 दरअसल हुआ यूं कि बदायूं कचहरी में काम करने वाले अधिवक्ता सोबरन सिंह सिंह अधिवक्ता सोबरन सिंह सिंह नोटों का थैला लेकर ट्रेजरी कार्यालय में उन्हें जमा कराने जा रहे थे तभी एक बंदर ने उनके हाथ से नोटों से भरा हुआ थैला छीन लिया और कोर्ट परिसर के ही एक पेड़ पर चढ़ गया। तभी दूसरा बंदर पहले बंदर बंदर से नोटों का थैला छीनने लगा। छीना झपटी में थैला खुल गया और दोनों बंदरों ने नोट निकाल निकाल कर फेंकने शुरू कर दिए जिससे यह अद्भुत नजारा बदायूं जिला कोर्ट में बदायूं जिला कोर्ट में दिखाई दिया।
परिसर में बने टीन शैड से एक व्यक्ति ने नोट इकट्ठा किये। बताया जाता है कि बंदरों की छीना झपटी में आठ हजार के नोट फट गए। शेष 57 हजार नोटों को इकट्ठा कर अधिवक्ता सोबरनसिंह ने ट्रेजरी मेंजमा किया।