पाकिस्तान के बुरे दिन जारी लंदन कोर्ट में भी लगा झटका

पाकिस्तान के बुरे दिन जारी लंदन कोर्ट में भी लगा झटका


लंदन। हैदराबाद के निज़ाम के फंड को लेकर दशकों से चल रहे मामले में ब्रिटेन के एक हाईकोर्ट ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है भारत विभाजन के दौरान निजाम की लंदन के एक बैंक में जमा रकम को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकदमा चल रहा था कोर्ट ने 70 साल पुराने इस केस में पाकिस्तान को झटका देते हुए साफ तौर पर कहा कि इस रकम पर भारत और निज़ाम के वंशज प्रिंस मुकर्रम जाह और उनके छोटे भाई मुफ्फखम जाह इस मुकदमें में भारत के साथ थे। देश के विभाजन के समय हैदराबाद के 7वें निज़ाम मीर उस्म अली खान ने लंदन स्थित नेटवेस्ट बैंक में एक लाख सात हजार नौ सौ चालीस (करीब आठ करोड़ सत्तासी लाख रुपये) जमा कराए थे।