पाकिस्तान के सबसे अच्छे दोस्त ने भी कश्मीर मुद्दे पर भारत का किया समर्थन
नई दिल्ली। पाकिस्तान जिस देश को अपना सबसे अच्छा दोस्त बता रहा था उसने जम्मू कश्मीर के मसले पर भारत को समर्थन दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पिछले एक डेढ़ साल में कई बार दर्शाने की कोशिश कर चुके हैं कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन लगता है वह भी सारी सच्चाई और समझ चुके हैं।
सऊदी के प्रिंस सलमान ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद जम्मू कश्मीर पर भारत की ओर से उठाए गए कदमों का समर्थन किया है।
सूत्रों का कहना है कि एनएसए डोभाल और सलमान के बीच रियाद में लंबी मीटिंग हुई जिसमें दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों के साथ जम्मू कश्मीर को लेकर को लेकर भी बातचीत हुई।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान प्रिंस ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर को लेकर को लेकर भारत की ओर से लिए गए फैसले को बखूबी समझते हैं अब इमरान क्या करेंगे अपने पक्ष में किसे खड़ा करेंगे यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जो पाकिस्तान की दीर्घाओं से आना चाहिए।