पंचायत चुनावों की आहट में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पंचायत चुनावों की आहट में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च



सितारगंज(उधमसिंहनगर)। चौमासा खत्म होने पर भी  बारिश अपना प्रभाव बनाए हुए हैं किंतु  मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार बरसात भी अपने अंतिम चरण में है। उधर  पंचायत चुनावों का डमरू भर चुका है।  आचार संहिता लागू है  और जिला चुनाव अधिकारियों ने  अपने  लंगर डाल दिए हैं। 


पंचायत चुनाव को देखते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने पूरी तरह अपनी कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन ने  जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


पंचायत चुनावों  के मद्देनजर उधम सिंह नगर पुलिस और अर्धसैनिक बलो ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।


 क्षेत्राधिकारी सितागंज के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने बराबरी ग्रामीण इलाके से फ्लैग मार्च किया। बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।  पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज के अनुसार आचार संहिता का उल्लंघन करने करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।